BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
सूचना 📢📢📢📢📢
प्रिय किसान भाइयों,
जैसा कि आपको विदित ही है कि कोरोना महामारी के संक्रमण फैलने के डर से कागज की पर्चियों का छपना बंद हो गया है और एसएमएस के द्वारा ही पर्चियों के निर्गमन की सूचना आपके मोबाइल फोन पर दी जा रही हैं।
ऐसे में बहुत से कृषकों के मोबाइल नंबर बदल गए हैं अथवा कंप्यूटर में फीड नहीं हैं जिसके कारण उन कृषकों को पर्चियों की जानकारी नहीं प्राप्त हो पा रही है और चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति इण्डेट के मुताबिक, समय से अपेक्षित मात्रा में नहीं हो पा रहा है।
ऐसी स्थिति में आप सभी से अनुरोध है कि जिन कृषक भाइयों के मोबाइल नंबर कंप्यूटर में अपडेट नहीं हैं वह कृपया एन्ड्रोएड मोबाइल फोन पर *ई-गन्ना एप* की मदद से अपना मोबाइल नंबर ठीक करा लें (ई-गन्ना एप खोल कर, कृषक रजिस्टर करके, सबसे ऊपर दाईं तरफ तीन डाट को छूने पर मोबाइल नं0 बदलने का आप्सन आता है, आपके बैंक खाते का आखिरी 6 अंक पासवर्ड है)। इससे उनको पर्ची निर्गमन की सूचना सही समय से प्राप्त हो सकेगी।
किसान भाई कृपया अपने मोबाइल में इनबॉक्स (जिसमें एसएमएस आता है) को भी खाली रखें, इनबॉक्स भरे होने पर एसएमएस आपको प्राप्त नहीं हो सकेगा।
धन्यवाद!!
जिला गन्ना अधिकारी, बदायूँ।