“01 जुलाई 2023 से प्राइवेट नलकूपों के बिजली बिल का भुगतान करेगी सरकार”

बदायूँ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिल्सी में आयोजित जनसभा में कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों के सपने साकार करने का कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में मोदी मॉडल व गुजरात मॉडल लागू किया गया है यूपी में विकास की बहार आई है। 01 जुलाई 2023 से प्राइवेट नलकूप का बिजली का बिल भी सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। यह सरकार अगड़ा, पिछड़ा व अनुसूचित वर्ग की त्रिवेणी है। उन्होंने 347.981 लाख रुपए की 16 विकास परियोजनाओं का लाकार्पण व 185.726 लाख रुपए की 36 परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 में जब वह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने थे तब उन्होंने कहा था कि गुंडागर्दी नहीं रहेगी, अमन चैन का शासन होगा, जेल के अंदर माफिया होंगे, इतना सख्त प्रशासन होगा। उत्तर प्रदेश में विपक्षियों की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि देश में मोदी जी की आंधी व सुनामी चल रही है। आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर पार्टी विजय प्राप्त करेगी। तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी। उन्होंने उपस्थित जन सामान्य व कार्यकर्ताओं से कहा कि वह संकल्प लेकर जाएं की अगली बार मोदी जी की सरकार बनेगी तथा मेरा बूथ सबसे मजबूत पर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराए, 52 करोड लोगों का प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत निशुल्क बैंक खाता खुलवाया, 12 करोड लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए, शौचालय बनवाए, गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है तथा डबल इंजन की सरकार गरीबों के सपने साकार करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की गारंटी है कि जिन लोगों को आवास व योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उनका लाभ अवश्य दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने गरीबों और किसानों को लूटा उनका भविष्य अधर में है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने ठग बंधन बनाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा लूटने वाले से एक-एक पैसे की वसूली की जाएगी। यह मोदी जी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि 80 करोड लोगों को 03 साल से निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 2024 में विरोधियों की जमानत जब्त होगी। उन्होंने कहा कि 370 धारा को कश्मीर से वापस नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर बनाया जा रहा है वह राष्ट्र मंदिर है और इसमें हर एक व्यक्ति ने अपना योगदान इसके निर्माण के लिए दिया है इस प्रकार का उदाहरण दुनिया में और कहीं देखने को नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी मॉडल व गुजरात मॉडल लागू किया गया है यूपी में विकास की बहार बह रही है। उन्होंने कहा कि पहले बिजली कुछ घंटे ही मिलती थी आज की सरकार में बिजली जाती नहीं है।
उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल 2023 से प्राइवेट नलकूप का बिजली का बिल भी सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद बदायूं में 358000 रुपए लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि दीपावली व होली पर एक सिलेंडर भरने का पैसा सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को दो 2000 रुपए की तीन किश्त कुल 6000 रुपए प्रतिवर्ष दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास व सबका विश्वास पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अगड़ा, पिछड़ा व अनुसूचित वर्ग की त्रिवेणी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार स्तंभ है व देश में चार जातियां हैं जिसमें देश का गरीब, देश का युवा, देश की महिला व किसान है।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों को यूनिफॉर्म व किताबों के लिए 1200 रुपए दिए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार का मतलब है कि जो जरूरत है उसको पूरा करो।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमने दुनिया को भगवान बुद्ध दिए हैं हमने युद्ध नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने दुनिया में फंसे भारतीयों को वापस देश में लाए। साथ ही उत्तराखंड की टनल में फंसे लोगों को भी सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं पूर्व की सरकार है तुष्टिकरण की राजनीति करते थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 100 में 60 हमारा है, 40 में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है। उन्होंने कहा कि भारत ने चांद पर तिरंगा फहराया और ऐसा कार्य अमेरिका, रूस व चीन आदि देश भी नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि कोरोना कल में लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई गई।
उन्होंने आज समाचार पत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना में योजना की धनराशि अंतरित करने के नाम पर पैसे मांगने संबंधी वीडियो वायरल होने पर संबंधित कार्मिक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री आवास या अन्य किसी भी योजना में भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्रवाई हो।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में आतंकवादियों से मुकदमे वापस ले लिए जाते थे। उन्होंने कहा कि आज की केंद्र में प्रदेश सरकार की नजर में अमीर भी वीआईपी है और गरीब भी वीआईपी है, कोई भेदभाव किसी स्तर पर नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूह को बल देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनपद बदायूं में करीब 20000 स्वयं सहायता समूह है जिसमें लाखों महिलाएं जुड़ी हुई हैं और वह आत्मनिर्भर बन रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज, एक मंडल एक विश्वविद्यालय,एक जनपद एक उत्पाद, एक जनपद कई राजमार्ग, एक जनपद में कई राष्ट्रीय मार्ग जहां सेतु नहीं वहां सेतु बनाने का कार्य किया जा रहा है जहां बिजली नहीं है वहां बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता बी एल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश में विकास की बहार बह रही है। केन्द्र सरकार के साढ़े नौ साल में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने पूर्व में कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत में भ्रष्टाचार था। उन्होंने कहा कि 12 लाख करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार पूर्व की सरकारों द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत 52 करोड़ निःशुल्क बैंक खाता खोले गए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, सौभाग्य योजना आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया। 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया जो कि आगामी वर्षों में भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा की नीति आयोग द्वारा किए गए सर्वे में पता चला कि 3 करोड़ 41 लाख लोगों को सरकार के कार्यकाल में गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले का भारत निराशाजनक था। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया। उनकी आय बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। एमएसपी को बढ़ाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में प्रत्येक किसान के खाते में 6000 रुपए प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में माना जाता था कि जब वह 01 रुपया भेजते हैं तो 15 पैसे लाभार्थी के पास पहुंचते हैं जबकि आज की सरकार में 1 रुपया अगर किसी गरीब के लिए भेजा जाता है तो शत प्रतिशत 100 पैसे उसके बैंक खाते में जाते हैं यह सब डीबीटी के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 32 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि से लाभान्वित किया गया।
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने मंच से मांग की कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बीएससी की शिक्षा लड़कियों के लिए उपलब्ध नहीं है उन्हें बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रोडवेज स्टैंड के लिए भी भूमि चिन्हित हो गई है लेकिन यह प्रकरण भी लंबित है। उन्होंने कहा कि कछला में साढे 19 करोड़ रुपए से पर्यटन विभाग से कार्य कराए जाने हैं यह कार्य मंजूर है लेकिन अभी तक मूर्त रूप नहीं दे पाया है। उन्होंने लंबित योजनाओं के कार्य कराने के लिए अनुरोध किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्ग्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि पूर्व की सरकारों में उत्तर प्रदेश में गुंडाराज था, उन्होंने कहा कि देशभर में परिवर्तन की बयार है। गरीबों की सुनी जा रही है।
इससे पूर्व जनसभा स्थल आगमन पर उप मुख्यमंत्री का स्वागत जनप्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों, संस्थाओं आदि द्वारा मुकुट पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर किया गया। उन्हें महात्मा बुद्ध व बाबा साहब आदि की प्रतिमाएं भी भेंट स्वरूप दी गई।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र दुर्ग्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सांसद बदायूँ संघमित्रा मौर्य, सांसद आँवला धर्मेंद्र कश्यप, बिल्सी विधायक/कार्यक्रम संयोजक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, एमएलसी वागीश पाठक, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, बिल्सी चेयरमैन ज्ञानवती सागर, चेयरमैन कछला जगदीश लोनिया, ब्लॉक प्रमुख अम्बियापुर रेखादेवी भारती, ब्लॉक प्रमुख उझानी शिशुपाल शाक्य आदि अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आमजन व किसान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *