बदायूँ : कचहरी मुख्य रोड पूर्व चैयरमेन शब्बीर हसन खान की कोठी पर आज संस्था की अध्यक्षा रेशमा तनवीर प्रबंधक मंत्री रिदा खान के द्वारा कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष रेनू सिंह उपस्थित रहीं संस्था की प्रबन्धक/मन्त्री रिदा खान ने थानाध्यक्ष रेनू सिंह का शाल व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया उन्होने संस्था की प्रंशसा करते हुए कहा एक यह एक पुण्य कार्य है इसमें समाज के स क्षम लोगो को आगे आना चाहिए और गरीबो और निर्धन लोगो की मदद करनी चाहिए जिसमें लाइवा तनवीर , हिवा फूलखान , के के साहू ,तनवीर हसन खान, अवीर खान आमिर सुल्तानी, सीमा खान, जावेद पीर जी और हाजी अबू बकर आदि लोग मौजूद रहे।
