बदायूं, सिविल लाइंस स्थित हाइडिल मैदान पर आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या में बनने वाले राष्ट्रपुरुष भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की सफलता के लिए जन जन तक पहुंचने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर श्रीराम जन जागरण शोभायात्रा एवं बाइक रैली का आयोजन हुआ. बाइक रैली प्रारंभ होने से पूर्व विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत सह संगठन मंत्री आर्येंद्र कुमार ने कहा, हिंदू धर्म की धुरीहै भगवान श्री राम. राष्ट्रपुरुष भगवान श्री राम विश्व के प्राणी मात्र में निवास करते हैं.492 वर्षों के लंबे संघर्ष के पश्चात अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण का मार्ग भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से मार्ग प्रशस्त हुआ है. प्रत्येक हिंदू परिवार के सदस्यों के सहयोग से
मंदिर निर्माण होगा . सबसे बड़ा धर्म परोपकार ही है.
प्रभु दास प्रवीण कुमार महाराज ने कहा, अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्री राम का मंदिर विश्व का अद्वितीय मंदिर होगा. प्रत्येक हिंदू की पुण्य कमाई से मंदिर निर्माण होगा. हिंदू समाज तन मन धन से सहयोग समर्पण करआने वाली पीढ़ी के लिए राम राज्य की स्थापना करेंगे.
श्री राम जन जागरण बाइक रैली एवं शोभायात्रा अपराहन 3:00 बजे हाइडिल मैदान से चलकर शहर के डीएम तिराहा., संतोष सिंह चौराहा. पुलिस लाइन चौराहा, इंदिरा चौक, गद्दी चौक , रजी चौक, नईसराय, शाहबाजपुर, पथिक चौक, काली सड़क, शास्त्री चौक, नेहरू चौक, लोटन पुरा, ला बेला चौक, दिनेश चौक, शिव चौक होते हुए गांधी ग्राउंड पर विसर्जन हुआ. श्री राम जन जागरण शोभायात्रा एवं बाइक रैली में राम भक्तों ने जय श्री राम, राम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे जैसे उद्घोषों से वातावरण राममय हो गया.
इंदिरा चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा तथा खैराती चौक पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के द्वारा सभी राम भक्तों का फूलों से स्वागत किया गया. समापन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक एवं नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा जलपान व्यवस्था की गई.
अधिकारी परिचय एवं संचालन विश्व हिंदू परिषद बदायूं के जिलाध्यक्ष सुनील राठौर ने किया. रैली एवं श्री राम शोभा यात्रा की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, विद्या भारती, अधिवक्ता परिषद, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, एवं संघ विचार परिवार के विविध संगठनों के कार्यकर्ता एवं राम भक्त उपस्थित रहे.
