न करें किसी का भी आतिथ्य स्वीकार

बदायूँ: जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहां की लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करना सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारी व कार्मिक गहनता से अपने दायित्वों का अध्ययन करें तथा भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप अपने कार्यों को संपादित करें। कार्यों के संपादन में निष्पक्ष दिखना ही नहीं है निष्पक्ष होना भी हैै। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों से कहा कि वह किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करें।


जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय आदि का सामान्य प्रशिक्षण डायट परिसर स्थित ऑडीटोरियम में प्रातः 9.00 बजे से 4.30 बजे तक तथा ई०वी०एम० प्रशिक्षण शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में प्रातः 11.30 बजे से सायं 06.00 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि पीठासीन अधिकारी की डायरी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए उसमे सभी अंकन आवश्यक रूप से किए जाएं। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर अक्षत स्याही लगाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का भी सभी संबंधित कार्मिक गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने बताया की वीवीपेट मशीन में जब कोई मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में बटन दबाता है तो उससे संबंधित पर्ची वीवीपेट मशीन में 7 सेकंड के लिए प्रदर्शित होती है, तत्पश्चात कटकर वहीं वीवीपेट मशीन के बॉक्स में सुरक्षित हो जाती है।
मुख्य विकास अधिकारी ध् प्रभारी अधिकारी कार्मिक केशव कुमार ने व्यापक रूप में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय को विस्तार से उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कौन मतदान एजेंट हो सकता है और कौन नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक आयोग की मंशा अनुरूप कार्य करें।
सीडीओ ने बताया कि 06, 08, 09, 10 अप्रैल को प्रथम सत्र प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण होगा तथा दिनांक 24 25, 26, 27, 29, 30 अपै्रल व 01, 02, 03 मई 2024 को द्वितीय सत्र समय प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो आॅब्जर्वर, वीडियो ग्राफर, टेबिल ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *