बदायूँ । कोरोनावायरस बचाव के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जूम एप के माध्यम से उप जिलाधिकारी, खंड
विकास अधिकारी एवं एमओआईसी के साथ आरआरटी टीमों द्वारा विशेष सैंपलिंग अभियान तथा निगरानी समिति, मेडिकल किट वितरण एवं टीकाकरण के संबंध में की समीक्षा की। डीएम ने सभी को निर्देश दिए कि गांव में आरआर टीम पहुंचने से पहले एनाउंसमेंट करा दिया जाए जिससे लोग सैंपलिंग कैंप में आकर अपना कोविड टेस्ट समय से करा सकें। टेस्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराकर उन्हें आइसोलेट किया जाए। विशेष टेस्टिंग टीमें एवं निगरानी समितियां सक्रिय होकर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करें। उन्होंने एसडीएम, बीडीओ एवं एमओआईसी को निर्देश दिए कि टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों का समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करें। आरआरटी टेस्टिंग अभियान में लोगों में जागरूकता लाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए।
कोविड-19 संबंधी वीडियो कांफ्रेंसिंग में बीडीओ जगत द्वारा आज तथा पूर्व में मीटिंग न ज्वाइन करने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि तथा बीडीओ उझानी मीटिंग में शामिल न होने पर शोकाल नोटिस देने के निर्देश दिए है। गांव में टीमें पहुंचकर लक्ष्य के सापेक्ष टेस्टिंग करें। सभी टीमों के पास पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट उपलब्ध है। सभी एमओआईसी सुनिश्चित करें कि जो भी दवाई दे रहे हैं उसमें डिस्क्रिप्शन अवश्य लिखा हो।सैंपलिंग जांच बढ़ाई जाए। विकासखंड म्याऊं एवं उसावा की टेस्टिंग प्रगत खराब होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। टीमों द्वारा किए गए कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि टेस्टिंग कैंप में तथा समितियों द्वारा निगरानी समितियों द्वारा टीकाकरण के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें प्रधान, एमओआईसी, एसडीएम निगरानी और आर आर टी समिति के हेड जुड़े रहे। यह सभी लोग अपने दायित्वो को बहुत ही जिम्मेदारी के साथ निभाए, किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराया जाए। लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर यदि किसी प्रकार की भ्रांति है तो उसे दूर किया जाए। कार्य में दिलचस्पी न लेने वाली एवं कार्य न करने वाली आशाओं के प्रति कार्रवाई की जाए। उन्होंने बीडीओ से उनके गांव में वितरण होने वाली दवाओं, किट, संक्रमित व्यक्तियों एवं टेस्टिंग के बारे में जानकारी ली।
डीएम ने कड़े निर्देश दिए कि कोरोनावायरस जैसी महामारी कार्य में खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए।