BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

संवाददाता विकास आर्य

बदायूं /गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में पुरातन छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् स्थान स्थान पर अपनी शिक्षा का प्रसार कर रहे एवं किसी न किसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का सदुपयोग कर रही छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ ममता नौगरिया के कर कमलों द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने कहा- “छात्रायें जब पढ़ कर अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करतीं हैं तो शिक्षिकाओं को गर्व होता है।आज जब पुरातन छात्रायें आती हैं तो उन्हें अपने संस्मरण, अपनी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।”
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ ममता वर्मा ने छात्राओं को कहा कि वह महाविद्यालय में पढ़कर जा चुकी हैं पर इस सम्मेलन के द्वारा वह पुनः विद्यार्थी जीवन जी पाती हैं।
कार्यक्रम की सह संयोजिका/ नैक कार्डिनेटर श्री मती सरला चक्रवर्ती ने पुरातन छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज योग्य बनाकर भेजने में महाविद्यालय का हाथ तो होता ही है। डॉ सुमन सिंह N.S.S कार्यक्रम अधिकारी का भरपूर सहयोग रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रसिद्ध साहित्यकाररर डॉ ममता नौगरिया ने अपने द्वारा लिखी पुस्तकें कारगिल शहीद, लीडरशिप कैसे करें,जल संरक्षण, प्रदूषण आदि पुस्तकें महाविद्यालय को भेंट दी। पुरातन छात्रा सम्मेलन में ऐसे मिलन लग रहा है मानो मेले में बिछुड़कर मिल रहे हों।
पुरातन छात्रा सम्मेलन की सदस्या मीडिया प्रभारी संचालन कर रहीं डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा-हम तुम तुम हम यून ही मिलते रहें, आसमां यूं ही छूते रहें। मुलाकात यूं ही करते रहें,सम्मेलन यूं ही होते रहे।।
कार्यक्रम को बुलंदियों तक पहुंचाने का श्रेय शिक्षिकाओं में डॉ निशि अवस्थी, डॉ मुक्ता सक्सेना, डॉ उमा सिंह गौर, डॉ इन्दु शर्मा,श्री मती शिखा पाण्डेय, डॉ तरुण लता, डॉ कमला माहेश्वरी को जाता है जिनका पग पग पर सहयोग रहा।
पुरातन छात्राओं में श्री मती महजबीं, प्रियंका मलिक, मीनू चन्द्रा,कु एकता शंखधार,पुष्पा माहेश्वरी, मीनाक्षी माहेश्वरी, संस्कृति पाराशरी ,अनम जावेद,रीना शाक्य, सविता चौहान, ज्योति मिश्रा, निधि, कनुप्रिया, रहनुमा बी ,निशा मेराज, योगिता,अरशी वैश्य,हीनू गुप्ता, तरुणा जोशी,प्रगति सक्सेना, आदि सहित पुरातन छात्राओं ने बताया कि कोई इस समय नगरपालिका इण्टर कॉलेज में पढा रही हैं तो कोई बेसिक में शिक्षिका है तो कोई पार्लर चला रही है।
अंत में नैक प्रभारी/सह संयोजिका सरला चक्रवर्ती ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संचालन डॉ ममता वर्मा, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी एवं सरला चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *