बदायूं (सू0वि0) : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, जिला विकास अधिकारी चंद्रशेखर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अरुण कुमार जादौन के साथ गोवंश संरक्षण, पशुओं में टीकाकरण, निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, पशुओं की टैगिंग, राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना की समीक्षा की। गोवंश संरक्षण में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अब तक मात्र 51 प्रतिशत गोवंश का संरक्षण हुआ है।
उन्होंने निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक गोवंश संरक्षित करने के साथ-साथ इस समय संचालित गोवंश आश्रय स्थल पर भूसा, हरा चारा, राशन शेड, ताजा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक गोवंश को सुपुर्दगी में देना सुनिश्चित करें। सुपुर्दगी में दिए गए गोवंश के सत्यापन के उपरांत ही लाभार्थी को धनराशि दी जाए। जिसके पास गोवंश दिया गया है उसको 900 रुपए प्रति माह की दर से धनराशि समय पर दे दी जाए। राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना के अंतर्गत विकासखंड वजीरगंज अंबियापुर, दहगवां, समरेर, इस्लामनगर के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पोर्टल अपलोडिंग 50 प्रतिशत से भी कम की है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करें।