बदायूँ। शासन द्वारा दिनांक 1 जनवरी से 10 जनवरी तक चलाए जा रहे गोवंश संरक्षण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय जूम मीटिंग द्वारा विकासखंड वार समीक्षा की गई l आज आसफपुर में 172 ,दातागंज में 338 ,उझानी में 85, वजीरगंज 137, सहसवान 61 ,अंबियापुर 295 , देहगांवा 171 , समरेर 215 ,इस्लामनगर 83, बिसौली 116 ,म्याऊं 124 ,जगत 35, उसावा 42, कादरचौक 50 ,नगर पालिका उझानी 8, बिल्सी दो कुल 1934गोवंश संरक्षित किए गए हैं जनपद में अब तक 4664 गोवंश संरक्षित किए जा चुके हैं I जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रतिदिन जूम मीटिंग द्वारा विकासखंड वार गोवंश आश्रय स्थल वार गोवंश संरक्षण एवं टेकिंग की समीक्षा की जा रही है साथ ही गूगल सीट के माध्यम से गोवंश संरक्षण की रिपोर्ट शासन को प्रतिदिन भेजी जा रही I शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर ग्राम पंचायत नगर पालिका नगर पंचायत में निराश्रित बेसहारा गोवंश मुक्त होने की सूचना चाही गई है जो अभियान समाप्त होने के उपरांत जहां पर निराश्रित बेसहारा गोवंश मुक्त क्षेत्र हो गया है सूचना प्राप्त कर शासन को प्रेषित की जाएगी l