बदायूं। जनपद स्तरीय गोवंश संरक्षण की अनुश्रवण ,मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में अटल बिहारी बाजपेई कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), जिला विकास अधिकारी ,परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , उपायुक्त मनरेगा, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। शासन द्वारा गोवंश आश्रय स्थल निरीक्षण हेतु भेजे गए डॉक्टर सुनील दत्ता बैठक में उपस्थित रहे l मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समीक्षा में खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत को निर्देशित किया गया की 20 वी पशु गणना के अनुसार विकासखंड एवं नगर निकाय में घूम रहे गोवंश को संरक्षित किया जाएl पशुपालन विभाग के अधिकारी सुपुर्दगी हेतु लाभार्थियों की लिस्ट तैयार कर खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध कराएंl जिससे सुपुर्दगी के उपरांत जगह खाली होने पर नए गोवंश पकड़कर संरक्षित किया जा सके ,साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि गोवंश आश्रय स्थल पर क्षमता के अनुरूप गोवंश संरक्षित किए जाएं काजी हाउस मैं क्षमता के अनुरूप गोवंश ना होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई lअपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि काजी हाउस में अविलंब ही क्षमता के अनुरूप गोवंश संरक्षित करें l समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी गोवंश आश्रय स्थल पर भूसा, हरा चारा ,राशन आदि की कमी ना हो पाए lगोवंश को हमेशा ताजा पानी मिलता रहे l जिन गोवंश आश्रय स्थलों पर अभी तक शेड का निर्माण नहीं कराया गया है अभिलंब ही शेड का निर्माण कराएं प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर शेड होना अनिवार्य है l मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीकाकरण, चिकित्सा एवं क्रमनाशक दवा पान की व्यवस्था समय पर करते रहे l यदि किसी गोवंश की मृत्यु होती है तो उसको समुचित तरीके से 6 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया जाए जिससे कुत्ते ,चील, कौवे शरीर को क्षत-विक्षत न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *