बदायूँ : गोवंश संरक्षण से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति जनपद बदायूं की बैठक मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,उप उपाधीक्षक उझानी ,अपर मुख्य अधिकारी ,जिला कृषि अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, वन विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी ,समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत ,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया । बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकासखंडबार ,नगर पालिका /नगर पंचायत वार 20 वी पशु गणना में पाए गए निराश्रित बेसहारा गोवंश के सापेक्ष संरक्षित किए गए गोवंश ,अवशेष गोवंश का डाटा प्रस्तुत किया गया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि वह अवशेष गोवंश का माइक्रो प्लान बनाकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करें, तथा माइक्रो प्लान के अनुसार गोवंश संरक्षण करें, जिससे जनपद निराश्रित बेसहारा गोवंश मुक्त जनपद घोषित हो सके । यह भी सुनिश्चित करें कि 31 दिसम्बर 2021 से पहले संरक्षित किए गए गोवंश को अधिक से अधिक सुपुर्दगी में दे कर लाभार्थियों को ₹30 प्रतिदिन के हिसाब से लाभान्वित करें । कहीं पर भी बेसहारा गोवंश सड़क पर ,खेत में दिखाई ना पड़े । गर्मी से बचाव हेतु प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर ताजा पानी की समुचित व्यवस्था रखें । भूसा कृय कर अभी से भंडारण कर ले जिससे आगे आने वाले समय में कोई परेशानी ना हो I मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है गर्मी से बचाने हेतु पर्याप्त मात्रा में नमक, मैगसल्फ ,मिनिरल पाउडर खिलाएं । मैगसल्फ एवं मिनरल पाउडर पशुपालन विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा । मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर वर्मी कंपोस्ट तथा कंपोस्ट का उत्पादन कराया जाए जिसको वन विभाग एवं उद्यान विभाग को उचित दरों पर विक्रय किया जाए । टीन शेड फेंसिंग, वर्मी कंपोस्ट पिट ,भूमि समतलीकरण कार्य मनरेगा के अंतर्गत कराए जाएं जिससे गोवंश आश्रय स्थल किसी प्रकार की कमी ना रहे।
![](https://budaunshikhar.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231026-WA0009.jpg)