जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
फैजगंज बेहटा (बदायूँ) मंगलवार को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दो छोटे लोडर वाहन से क्रूरतापूर्वक भरकर वध के लिए ले जाये जा रहे 04 रास बैल बरामद किये गये । जिसमें 05 आरोपी जुल्फिकार पुत्र मोहम्मद नबी नि0 लक्ष्मणगंज थाना चंदौसी संभल ,रियाजुद्दीन पुत्र बदलू नि0 जारई थाना चंदौसी संभल ,मटरू पुत्र नन्हे नि0 जारई थाना चंदौसी संभल ,दलवीर पुत्र विजेंद्र नि0 नगला तिलक थाना सिकंदरपुर कासगंज , वीरपाल पुत्र लाखन सिंह नि0 विचोला ढकी थाना बिलारी मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया । एक आरोपी मटरु के कब्जे से एक चाकू नाजायज बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।