जनपद बदायूं में संचालित समस्त गोवंश आश्रय स्थल पर “गोपाष्टमी पर्व” मनाया गया ।इसके अंतर्गत समस्त गोवंश आश्रय स्थल की सफाई की गई । गोवंश आश्रय स्थल नौशेरा विकासखंड उझानी पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी उझानी ,ग्राम सभा प्रधान, एवं सचिव एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में गौ पूजन एवं गोवंश को गुड़, हरा चारा खिलाने के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित दोनों केयरटेकर को कंबल भेंट किए । जनपद के अन्य गोवंश आश्रय स्थल यथा वृहद गौ संरक्षण केंद्र रफियाबाद, कान्हा पशु आश्रय स्थल उसेत ,रोदयन ,गोवंश आश्रय स्थल अलापुर ,बग्रेन ,कादरचौक, लभारी, रोहरी सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर गो पूजन एवं गाय को गुड़, हरा चारा, राशन खिलाने के साथ गोपाष्टमी पर्व का आयोजन किया गया I गोवंश आश्रय स्थल पर उपस्थित गोवंश को क्रम नाशक दवापान एवं गोवंश स्थल के सैनिटाइजेशन का भी कार्य किया गया I इसका उद्देश्य लोगों को गोवंश के प्रति जागरूक करना है जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति गोवंश के प्रति सेवा भाव रखते हुए संरक्षण एवं पालन करें साथ ही अपने गोवंश को निराश्रित बेसहारा न छोड़ें I