BUDAUN SHIKHAR
दातागंज ( बदायूँ)
संवाददाता-अभिषेक वर्मा
विधानसभा 117 के लोकप्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने ग्राम घिलौर में गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण कर गौ माताओं को सहलाते हुए आटा की लोइ के साथ-साथ हरा चारा खिलवाया और कहा मानव सेवा के साथ ही गौ सेवा का भाव भी जरूरी है, गौ सेवा करना मनुष्य का परम् कर्तव्य है वही विधायक राजीव कुमार सिंह ने गौशाला में खामियां देखते हुए तत्काल मौके पर ग्राम प्रधान जगदीश गुर्जर को बुलाकर नाराजगी दिखाते हुए कहां गौ माताओं के खाने पीने का एवं गंदगी का विशेष ख्याल रखा जाए । वही विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह से कहा कि दातागंज विधानसभा में आने वाली सभी गौशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण कर ध्यान रखा जाए गौ माताओं की खाने-पीने एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए अगर गौशालाओं में गौ माताओं की सेवा में शिथिलता मिलने पर किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायगा।