Budaun shikhar

बदायूं


विकास खण्ड उसावां की ग्राम पंचायत खेडाजलालपुर पुख्ता में अस्थायी गौश्रय स्थल पिछले चार माह में गौ वंश की कब्र गाह बन गया है प्रशासन की आंखे बन्द है ,इस गौ शाला में लगभग दो दर्जन से ज्यादा गायें मर चुकी हैं जो इसी गौशाला में गड्डे खोद खोद कर दफना दी गई,
जी हां प्रदेश की योगी सरकार गौ रक्षा के लिए चाहे जितने जतन करती हो लेकिन जमीनी हालात बद से बदतर होती जा रही है ,सचिव और प्रधान की मिली भगत गौवंश को मिटाने पर तुली हैं ,ना ठीक से चारा दिया जाता ना सही देख रेख होती है पशु चिकित्सक भी ठीक से ना बिजिट करते हैं ना दवा देते है ,
आपको बता दे सर्दी के मौसम भर बाजरे की कुट्टी मात्र ही चारे में दी जाती रही जिस कारण दर्जनों गाय मर गई ,जबकि प्रधान सचिब मरी हुई गायों के भरण पोषण का धन स्वंय हडप रहे हैं ,
आज दिनांक 23 को जब सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो 5 गायें मरी पडीं थी और कोई चौकीदार मौजूद नहीं था मृत गायों को कुत्ते ब कौए नोच रहे थे ,ऐसी दुर्दशा दिखाई दे रही थी जिस पर किसी का भी हृदय रो पडता , लेकिन सचिव खुद को बहुत प्रभाव शाली और राजनैतिक संरक्षित मानने के कारण बेखौफ थे , इसकी सूचना जब एसडीएम दातागंज को दी गई तो प्रधान ने आकर मृत गायों को एक बार फिर गौशाला में ही दफन करा दिया ,
इस रवैया और गौवंश की दुर्दशा पर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *