बदायूं :मलेरिया माह जून के अंतर्गत आज दिनांक-11/06/2020 को जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम कमालपुर में घर घर जाकर स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई व जिला मलेरिया कार्यालय की टीम के द्वारा ब्लॉक-जगत के ग्राम-कमालपुर में 147 घरों में पायरेथ्रम का छिड़कावकिया गया ग्राम में एवं नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका के आसपास, मोहल्ला कबूल पुरा के आसपास लारवा नाशक दवा का छिड़काव जलभराव के स्थान पर किया गया व डीडीटी 50% का छिड़काव ब्लॉक जगत ग्राम-रुखाडा खोला के 69घरों में 176 कमरों में, ब्लॉक-समरेर ग्राम-खलीलपुर में किया गया जनपद में आज 1559 बुखार रोगियों की रक्त पट्टिका या आरडीटी से जांच की गई |