बदायूँ जिले के उसावां खंड की और जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रिजोला में सैनेटाइज़शन के नाम पर हो रहा है धोखा
आपको बताते चले कि बदायूँ जिले की ग्राम पंचायत रिजोला में ब्लॉक द्वारा सैनेटाइज़शन का काम चल रहा है जिसमे ग्रामीणों ने जब विरोध किया और छिड़काव वाली दवा को बोतल में भर के देखा तो पता चला कि शुद्ध पानी से छिड़काव हो रहा है मशीन संचालक गावँ वालों का विरोध देख वहां से खिसक लिए