BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
19 अगस्त से शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना।
बिल्सी तहसील के ग्राम फकीरावाद में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में व्याप्त तमाम
अनियमितताओं के विरुद्ध फकीरावाद सहित अनेक गांवों के पीड़ित किसानों ने क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, समाजसेवी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा समस्या का समाधान न होने पर 19-08-2019 से चकबंदी विभाग के कार्यालय पर धरना प्रारंभ करने की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बिल्सी तहसील में चल रही चकबंदी प्रक्रिया पूरी तरह भ्रष्टाचार की गिरफ्त में हैं। चकबंदी प्रक्रिया में लगे कार्मिक जातीय विद्वेष फैला रहे हैं। चकबंदी समितियों का गठन और कार्यवाही अवैधानिक व फर्जी है। महासभा क्षत्रियो का उत्पीड़न सहन नहीं करेगी।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम फकीरावाद में चकबंदी समिति में चार सदस्य एक ही जाति के हैं, जिसमें तीन सदस्य एक ही परिवार के हैं, प्रधानपति चकबंदी विभाग से सेवानिवृत्त है, चकबंदी कार्मिक भी उनके सजातीय हैं। चकबंदी समिति की फर्जी बैठकें दर्शा दी गई है। गरीब किसानों की मूल्यवान भूमि आरक्षित कर दी गई है। मनमाने ढंग से चक बनाये गये है। यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो 19 अगस्त 2019 से पीड़ित किसान बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बदायूं के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना आरंभ करेंगे।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह,कल्लू सिंह, अनिल कुमार, जयपाल, रामनिवास,चन्द्रपाल,नेकपाल, सुरेश,अनोखे, महेंद्र,पप्पू, जुगेंद्र, राजेंद्र, सत्यपाल,सुमेश चन्द्र शर्मा, उमेश सिंह, अरविंद सिंह, विद्याराम,अविलाख सिंह, बेचेलाल, सुरजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, तेजपाल सिंह, राजीव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रूपराम शर्मा, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।