दातागंज/बदायूँ । विधानसभा 117 दातागंज विद्यायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने समरेर विकासखंड के ग्राम मुझियाना ,अमानाबाद , बाराही, समरेर ग्रामो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।
इस दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी साथ ही लगभग पच्चीस जन समस्याओं को ग्रामीणों द्वारा बताए जाने पर विजय कुमार सिंह उर्फ पालू भैया को नोट कराया साथ ही ग्राम वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का जल्दी निस्तारण होगा एवं मैं अपनी विधानसभा 117 क्षेत्र के हर गांव में ग्राम चौपाल अभियान चला रहा हूं जिससे लोगों की समस्याओ को सुना जाए और निस्तारण जल्द हो सके, वही ग्राम वासियों ने भी धन्यवाद देते हुए कहा की इस ठंड में घने कोहरे के चलते आप हमारे बीच आए साथ बैठकर हमारी समस्याओं को सुना एवं नोट कर निदान दिलाने का आश्वासन दिया हम आप का आभार प्रकट करते हुए आपके साथ हर समय हर वक्त खड़े रहने का संकल्प लेते हैं। वही विधायक दातागंज ने ग्राम मुझियाना में चल रही रामकथा में पहुंच कर प्रभु श्री राम का चिंतन करते हुए हृदय विराजित प्रभु सियाराम को पुष्प अर्पित करते हुए एक हज़ार एक रुपए का दान भी किए। इस अवसर पर रंजन सिंह प्रधान,देवेश तोमर,शैलेन्द्र सिंह तोमर, डॉ० प्रवेश सिंह ,सुरेश माथुर सभासद, अनूप गुप्ता,चरन सिंह लोधी,विमल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*