बदायूँ शिखर

दायूं, सर्राफा बाजार स्थित अरविंद कुमार के घर पर विघ्न विनाशक, गणपति भगवान गणेश चतुर्थी के दिन विराजमान हुए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार अबकी बार गणेश चतुर्थी के दिन भक्तों ने विघ्न विनाशक, कष्ट निवारक भगवान गणपति को विधि-विधान पूर्वक अपने घरों में विराजमान किया.
सर्राफा बाजार स्थित अरविंद कुमार ने बताया – सर्राफा बाजार में सर्राफा एसोसिएशन द्वारा सन 2001 से गणेश चतुर्थी का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र के भास्कर राव देशमुख ने कराई. इस बार कोरोनावायरस देखते हुए पंडाल ना सजा कर अपने घर में गणेश जी को विराजमान किया है.
पुरानासर्राफा बाजार स्थित मराठा मंडल की ओर से आयोजित होने वाला गणेश चतुर्थी का पंडाल इस बार दिलीप मराठा तथा दीपक मराठा के घर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गणेश भगवान को विराजमान किया गया है
पंडित बृजेंद्र पाठक ने विधि-विधान पूर्वक पूजन करवाया. प्रातः एवं शाम के समय गणपति बप्पा की आरती एवं पूजन किया जा रहा है. भक्त लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भगवान श्री गणेश का दर्शन लाभ कर पुण्य कमा रहे हैं. इस मौके पर दिशांत रस्तोगी, अजय कुमार, राजीव देवल, दिलीप मराठा, दीपक मराठा, राजकुमार सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *