बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपील की है कि सभी लोग घर में रहकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भागीदार बनें। बच्चों और बुजुर्गाें का खास ख्याल रखें, लोगों को जागरुक करते रहें। नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें, साफ-सफाई का ख्याल रखें, भीड़ का हिस्सा तो कतई न बनें। सभी त्योहारों को अपने घरों में ही मनाएं। सभी के सहयोग से कोरोना को मात दी जा सकती है।
जनपद की गलियों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग एवं साफ-सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। लॉकडाउन समय में लोग घरों में रहे तो निश्चित ही कोरोना के संक्रमण में कमी आएगी। जनपद में इस लाॅकडाउन का असर साफ दिख रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लोग अब किसी से मिलने-जुलने से भी परहेज करे। लोग घरों से बेवजह बाहर न निकलें। शहर की मुख्य सड़कों पर सन्नाटा है। गलियों में भी पहले जैसी चहल-पहल नहीं है। बाजार में आवश्यक वस्तुओं को छोड़, बाकी सभी दुकानें बंद हैं। दूसरी ओर लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से जनपद के सभी स्थानों पर सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग एवं सफाई कार्य कराया जा रहा है।
गुरुवार को जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर सफाई कार्य व सैनिटाइजेशन किया गया। सफाई कर्मियों ने दिनभर मेहनत की और सड़क व नालियों को साफ किया। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग हो रही है। सब की जिम्मेदारी है जो कार्य सौंपा गया है उसे भलीभांति निभाकर लोगों को सुरक्षित रखें।
कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए लाॅकडाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है, इसका पालन काफी हद तक दिखने लगा है। मास्क न लगाने वालों पर चालान कर कार्यवाई की जा रही है। जिला प्रशासन निरंतर सभी से अपील कर रहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें व खुद को सुरक्षित रखें। जनपद में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम तथा अन्य माध्यमों से कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है।