एटा (सू0वि0)। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र बांके लाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान कराये जाने एवं तकनीकी कुशलता बढायें जाने हेतु सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उधम विभाग उ0प्र0, शासन द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है जिसके अन्तर्गत जनपद एटा के माध्यम अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों को टेªड साडियों की कढाई एवं छपाई, एवं अनु0जाति के व्यक्तियों को प्रथम बैच टेलरिंग एवं द्वितीय बैच इलेक्ट्रीशियन में चार माह का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा । प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षित व्यक्तियों को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय उपलब्ध कराया जायेगा ।
उन्होनें कहा कि अनु0जा0 /जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी जो उक्त टेªड में प्रशिक्षण लेना चाहते है, तथा जिनकी आयु 18 सें 45 वर्ष के मध्य एवं कम से कम कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है । सूचित किया जाता है कि वह उपरोक्त प्रशिक्षण प्राप्त करनें हेतु अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित बेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 12.07.2021 तक आनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। योजनान्तर्गत दिव्यांगजन व्यक्तियों को वरियता दी जायेगी । आवेदन पत्र के साथ आवेदन फोटो,शौक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र (न्यूनतम कक्षा 8पास) अनु0जाति/जनजाति का जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैक खाता संख्या पासबुक की छायाप्रति उक्त साइट पर अपलोड करनी होगी । ऐसे अभ्यर्थी जो किसी भी सरकारी अथवा अद्र्वसरकारी विभाग /संस्थान अथवा उद्योग विभाग की किसी अन्य योजना में पूर्व में किसी भी टेªड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है वह इस प्रशिक्षण हेतु पात्र नही होगे । योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एटा में आकर प्राप्त कर सकतें है ।