न दिखाने पर विद्यालयों को होगा नोटिस जारी: डीएम
बदायूँ: 18 फरवरी। सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अब तक दो पहिया वाहन रैली, स्कूली बच्चों द्वारा पैदल रैली, तहसीलों एवं ब्लैक स्पोट्स पर जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 150 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, रोडवेज, टैक्सी, ऑटो रिक्शा स्टैंड पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। एलईडी वाहन के माध्यम से सड़क यातायात के नियम बताए गए, जनपद में पिछले 32 ब्लैक स्पोर्ट्स पर कार्य पर उनको समाप्त किया गया है और अब नए 16 ब्लैक स्पॉट पर कार्य करना बाकी है। डीएम ने इस पर भी तेज गति से कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रसाद ने एआरटीओ सोहेल अहमद, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि बिसौली से वजीरगंज रोड, इंदिरा चैक, दातागंज चैराहे से नवादा रोड, उसावा से अलापुर रोड, बरेली रोड, काली सड़क रोड, लालपुल से बड़े सरकार रोड को गड्ढा मुक्त करा कर सड़कों की मरम्मत कराई जाए। दातागंज चैराहे से नवादा तक पोल शिफ्टिंग का कार्य तेज गति से कराएं यहां गंदगी अधिक रहती है इसलिए साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जाए तथा उच्च क्वालिटी की स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। आवश्यकता अनुसार स्थानों पर सड़क सुरक्षा सहायता एवं यातायात नियमों के बोर्ड लगाए जाएं। डीएम ने एआरएम को निर्देश दिए हैं कि रोडवेज की बसें रोडवेज बस स्टैंड पर ही खड़ी की जाए जिससे यातायात प्रभावित ना हो। लोक निर्माण विभाग से अनुमति लेने के उपरांत ही बिजली विभाग पोल लगाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि स्कूल वाहनों में शत प्रतिशत फिटनेस होना चाहिए और वाहनों के चालक एवं परिचालकों के पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध होना चाहिए। जिन विद्यालयों ने फिटनेस नहीं कराई है और ना ही चालक एवं परिचालकों के पास चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध न हो तो विद्यालय को नोटिस जारी किए जाए।