उझानी (बदायूँ): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 श्री ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन में एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय बदायूँ के पर्यवेक्षण में एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी उझानी महोदय बदायूँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 06.11.2021 को उ.नि. श्री उपदेश कुमार मय पुलिस फोर्स के द्वारा मु0अ0सं0 463/21 धारा 323/504/506/304 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. नरेश यादव, 2. सुखपाल व 3. जुगल किशोर पुत्रगण सिपट्टर सिंह नि.गण ग्राम चिकटिया मजरा रियोनईया थाना उझानी जनपद बदायूँ को मुखविर की सूचना पर बुटला मोड़ थाना उझानी, बदायूँ से गिरफ्तार किया गया ।

*घटनाक्रम–*

दिनांक 05.11.2021 को सुबह 07.00 बजे पूर्व में हुई कहासुनी को लेकर अभियुक्तगण 1. नरेश यादव, 2. सुखपाल व 3. जुगल किशोर पुत्रगण सिपट्टर सिंह, 4. प्रेमचन्द पुत्र शिशुपाल उपरोक्त द्वारा श्रीपाल पुत्र चोबसिंह नि0 ग्राम चिकटिया म0 रियोनईया कोत0 उझानी बदायूँ जो घर से अपने खेत पर जा रहा था को घेरकर गाली गलौज कर लाठी डण्डों से पीटने लगे। चीखपुकार पर बचाने आये श्रीपाल का लड़का विपिन्न व उसका बड़ा भाई पुत्तू को भी उपरोक्त लोगों ने लाठी डण्डों से मारापीटा था। मारपीट में श्रीपाल व उसके लड़के के चोटें आयी थी तथा उसके बड़े भाई पुत्तू सिंह के गम्भीर चोटे आयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.सं. 463/21 धारा 308/323/504/506 IPC बनाम नरेश यादव आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। मारपीट में आयी श्रीपाल व उसके लड़के विपिन व उसके बड़े भाई पुत्तू सिंह की चोटों का निरीक्षण कर तीनों को सी.एच.सी. उझानी मेडिकल कराने हेतु भेजा गया था। जहाँ पर डाक्टरों द्वारा पुत्तू सिंह के गम्भीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल बदायूँ रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल बदायूँ में डाक्टरों द्वारा पुत्तू सिंह को मृत घोषित कर दिया गया था। जिसका आधार पर मु.अ.सं. 463/21 धारा 308/323/504/506 IPC से मु.अ.सं. 463/21 धारा 323/504/506/304 IPC में तरमीम किया गया। आज मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्तगण1. नरेश यादव, 2. सुखपाल व 3. जुगल किशोर पुत्रगण सिपट्टर सिंह नि.गण ग्राम चिकटिया थाना उझानी को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता -*

1. नरेश यादव पुत्र सिपट्टर नि. ग्राम चिकटिया मजरा रियोनईया थाना उझानी जिला बदायूँ ।

2. सुखपाल पुत्र सिपट्टर नि. ग्राम चिकटिया मजरा रियोनईया थाना उझानी जिला बदायूँ ।

3. जुगल किशोर पुत्र सिपट्टर नि. ग्राम चिकटिया मजरा रियोनईया थाना उझानी जिला बदायूँ ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*

1. उ.नि. श्री उपदेश कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।

2. का. 2033 पराग चौधरी थाना उझानी, बदायूँ ।

3. का. 1858 शुभम चौहान थाना उझानी, बदायूँ ।

4. का. 721 कुमित कुमार थाना उझानी, बदायूँ। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *