BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः
03 सितम्बर।
चिकित्सक अस्पताल में मरीजों को दिन में दो से तीन बार देखकर उनका समय से इलाज करें। मरीजो का निःशुल्क इलाज किया जाए और सारी दवाएं भी अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जाए। वार्ड ओं एवं परिसर में पर्याप्त रोशनी की मात्रा के लिए एलईडी बल्बों का ही प्रयोग किया जाए। पुराने जमाने की लगे पंखे बदलकर नए लगाया जाए। मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिला पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछा और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि समय से राउंड लगा कर निःशुल्क इलाज करें। मलेरिया के भर्ती मरीजों का डीएम ने सामने ही डॉक्टरों से चेक करवाया। उन्होने मरीज के साथ आए तीमारदारों से कहा कि कोई भी गांव में बीमार पड़ता है तो उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से निःशुल्क अस्पताल में भर्ती कराया उसका फ्री इलाज होगा। गांव का कोई भी मरीज झोलाछाप डॉक्टर के पास न जाकर सीधे अस्पताल आए उसको मलेरिया से शत-प्रतिशत ठीक हो जाएगा। मरीजों से पूछा कि किसी प्रकार का कोई शुल्क तो नहीं पड़ता है तो मरीजों ने कहा कोई शुल्क नहीं पड़ता है। अस्पताल में सारी सुविधाएं निःशुल्क मिलती है। मरीजों को समय से खाना भी उपलब्ध कराया जाए। चिकित्सालय के वार्डो में तथा परिसर में रोशनी के पर्याप्त मात्रा की जाए। महिला मेडिकल वार्ड में पुराने पंखे लगे देख कर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कल तक सारे पुराने पंखे बदलकर उनके स्थान पर नए लग जाना चाहिए। चिकित्सालय के मैदान में घास लगाकर बढ़िया सा लॉन्ग बनाया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 बीबी पुष्कर एवं डॉ0 अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।