बदायूँ शिखर
संवाददाता-अभिषेक वर्मा
दातागंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समरेर मे चिकित्सा अधीक्षक मौ० तहसीन ने मलेरिया के प्रकोप की रोकथाम के लिए 260 ग्रामीणो को मलेरिया किटो का वितरण किया साथ ही चिकित्सा अधीक्षक मौ० तहसीन ने ग्रामीणों को चल रही कोरोना माहमारी को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि इसकी चैन तोड़ने के लिए आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंशी व मॉस्क का प्रयोग अवश्य करे। अनावश्यक घरो से बाहर न निकले, जरूरी कार्य के लिए ही बाहर जाये, वही मलेरिया के नोडल अधिकारी महीपाल सिंह ने कहा कि वर्षा श्रृतु मे ग्रामीण इलाको मे मलेरिया का प्रकोप बढ़ जाता है विभाग ने गावं-गावं सर्वे करके मलेरिया की रोकथाम केलिए 260 किटो को ग्रामीणों मे बॉटा गया है। साथ ही आप सभी भी गावं मे साफ-सफाई स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे, नाले-नालियों की सफाई रखे, कूलर मे पानी न भरे, पानी एकत्रित न होने दे, जिससे मच्छर पैदा न होने पाये, वही कार्यक्रम में मौजूद विधायक राजीव कुमार सिंह के बड़े भाई डॉ० अरविंद कुमार सिंह ने कहा मलेरिया मच्छरों के कारण फैलने वाली बीमारी है, और इसके मुख्य लक्षण है, तेज बुखार, कँपकँपी के साथ ठंड लगना और फ़्लू जैसे ही कुछ लक्षण। अगर लंबे समय तक इस परजीवी संक्रमण का उपचार नहीं कराया, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।