BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
संवाददाता -विकास आर्य
बदायूं चित्रांश परिवार की ओर से सोमवार को चित्रांश परिवार के कुछ लोगों ने मिलकर एक कमेटी मेरी सहायतार्थ सेबा समिति द्वारा प्रत्येक चित्रांश परिवार के घर भोजन बनवाने का सिलसिला निरंतर चल रहा है इसी के मद्देनजर सोमवार सुबह से ठाकुर निर्भय सिंह जी ने 200 पैकेट ,राम बहादुर सिंह जी ने 50 पैकेट शोभित सक्सेना ने 50 पैकेट का सहयोग किया और पका पकाया भोजन के पैकेट पीली खिचड़ी बनवाकर लोगों को वितरित किया गया
इस मौके पर भोजन वितरण में हिमांशी , अंश राजपूत , मोहित सक्सेना ,अशोक शर्मा ,रामबाबू सक्सेना ,प्रवीण श्रीवास्तव ,सचिन सैनी ,लवी गुप्ताआदि लोग मौजूद रहे