बदायूँ : चुनाव की तारीख़ नज़दीक आते आते चुनावी रैलियों की तादाद बढ़ गई है। हाजी रईस अहमद के कार्यक्रमों और उन कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है। हाजी रईस बीजेपी सरकार पर खुले तौर पर हमला करते हुए कहते हैं कि इस बार के चुनाव में लोगों की जीत होगी और लोगों की जीत का मतलब है सपा की जीत। हाजी रईस कहते हैं केवल समाजवादी पार्टी ही लोकहित की बात सोच रही है।