जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ )सहसवान से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डी के भारद्वाज ने प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। सुबह से लेकर शाम तक चुनाव प्रचार में जमकर मेहनत की। मतदाताओं के बीच अपनी ताकत और वर्चस्व दिखाने के उद्देश्य से दिनभर क्षेत्र के गांवो गांवों के प्रमुख स्थानों पर पैदल मार्च कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। डी.के. भारद्वाज के समर्थन मे बाइक रैली का आयोजन ग्राम दहगवां मे किया गया। बाइक रैली मे भाजपा प्रत्याशी को अपार समर्थन मिला। बुलंदशहर से भाजपा सांसद भोला सिंह भी डी के भारद्वाज के समर्थन में सहसवान पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के साथ इस्लामनगर और सहसवान मे भ्रमण कर एक के बाद एक घर घर पहुंच मतदाताओ से वोट मांगे । सांसद भोला सिंह ने सहसवान के नेनहेर चौक पर डी के भारद्वाज के समर्थन मे जनसभा को संबोधित किया ।मतदाताओं के बीच रैलियां और चुनाव प्रचार कौतूहल का विषय बना रहा।