जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बिनावर (बदायूँ) बिनावर थाना पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 2 किलो 80 ग्राम अफीम बरामद हुई है। जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। आरोपी खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस ने बुधवार को थाना बिनावर क्षेत्र मे पैदल गस्त के दौरान विलहत रोड पर मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक उतरकर भाग निकले। जबकि बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 2 किलो 80 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम संगीत पुत्र रामपाल निवासी ग्राम दियोरीजीत थाना बिनावर जनपद बदायूँ बताया अपने दो भागे हुए साथियो का नाम धर्मेन्द्र पुत्र सियाराम निवासी तिगइया थाना बिशारत गज जनपद बरेली हाल पता ग्राम दियोरीजीत थाना बिनावर व जोगराज पुत्र नामालूम निवासी बिहारी की गौटिया थाना कुवर गांव जिला बदायूँ बताया तथा बताया कि हम लोग काफी समय से अफीम की तस्करी का कार्य कर रहे है । बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि जिलों से अफीम को अबाला उसके आसपास के क्षेत्र में ले जा कर बेचते है । पूछने पर बताया कि यह माल हम अपरिचित लोग को बेच देते है । अफीम बेचने से हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है ।
थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया पूरे गैंग के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही सरगना को भी पकड़ा जायेगा । आरोपी के फरार साथियों की तलाश में टीम रवाना कर दी गई है। जल्द ही पूरा गिरोह पकड़ लिया जाएगा।
