BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

संवाददाता विकास आर्य


बदायूँ के थाना सिविल लाइन के शिव कालोनी में बीमा एजेंट मनोज कुमार गुप्ता के घर से हुई लाखों की चोरी का अभी तक खुलासा न होने और चोरी किये गए नगदी और आभूषण की बरामदगी न होने पर पीड़ित परिवार आमरण अनशन पर बैठने की तैयारी कर रहा है।घटना का अभी तक खुलासा न होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है।

बीमा एजेंट 29 नवम्बर को भैया दूज के पर्व पर अपने परिवार के साथ अलीगढ़ गए हुए थे तब चोरों ने उनके पूरे घर को खंगाल लिया था जिसमे लगभग नगदी और आभूषण सहित करीब 35 लाख की चोरी होने की रिपोर्ट थाना सिविल लाइन में दर्ज करायी थी।शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना शहरवासी हैरान है।शहर के व्यापार संगठन ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया साथ ही श्री वार्ष्णेय कल्याण समिति की ओर से एक ज्ञापन नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता को ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद और घटना का जल्द खुलासा कराने के लिए पुलिस प्रशासन से तत्काल बात की और परिवार को आश्वासन दिया कि घटना का जल्द खुलासा और बरामदगी होगी पर घटना के 20 दिन से ज्यादा बीत जाने पर अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नही लगा पायी है।पीड़ित परिवार का कहना है कि चोरी की घटना से उनका सबकुछ बर्बाद हो गया है यदि जल्द चोरी का खुलासा और माल बरामदगी नही होती है पूरे परिवार सहित आमरण अनशन करेगा।बदायूँ में बीमा एजेंट के घर चोरी होने के बाद शिवपुरम में भी एक घर से चोरी हो गयी थी एक बाद एक चोरी की घटना से पुलिस की सक्रियता पर भी संदेह नजर आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *