जफीरनगर (बदायूँ) थाना जरीफनगर पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जरीफनगर पर पंजीकृत मुकदमे का अनावरण करते हुए एक नफर अभियुक्त औतारी पुत्र महावीर निवासी ग्राम लतीफपुर धीर थाना जूनाबई जनपद सम्भल को एक चोरी की ई-रिक्शा व तंमचा ,कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।