उसहैत (बदायूँ) : थाना उसहैत पर 21 दिसंबर को वादी खुशीराम पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत बदायूँ ने आकर मोटर साइकिल नंबर यूपी 24 एक्स 7470 के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित सूचना दी थी । जिसके सम्बन्ध मे तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगण को सूचित किया गया था।

प्रकरण के सम्बन्ध मे एसएसपी द्वारा तत्काल सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मे सघन चैकिंग कराये जाने का आदेश दिया गया । उसहैत थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने पुलिस बल द्वारा अविलम्ब कई चैकिंग पाईन्ट बनाकर चैकिंग शुरू कर दी गयी। चैकिंग कर रहे उसहैत थानाध्यक्ष सौरभ सिंह , एसआई हरवीर सिंह,का0 रोहित कुमार ,का0 गौरव कुमार , का0 अजीत कुमार , का0 अजय कुमार , का0 अभिषेक गोयल ने ग्राम हरेण्डी तिराहा से तीन व्यक्तियो साजिद उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र जुनैद नि0 मौ0 सुजावलपुर नई बस्ती सहावर रोड कस्बा व नवेद उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र शकील नि0 मौ0 मूलचन्द्र कस्बा व सुरेन्द्र उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र महेश सिंह नि0 ग्राम अल्हैपुर थाना गंज डुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल दो अवैध तंमचे नाजायज 315 बोर व एक चाकू बरामद हुए । पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया कि हम तीनो मिलकर गंजडुण्डवारा से आकर मोटर साईकिल चोरी करते है तथा असलाह अपने बचाव के लिये लेकर चलते है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *