BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09/10.04.2020 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना बिल्सी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी/लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कस्बा बिल्सी से अगौल जाने वाले रास्ते पर बने कब्रिस्तान में इकट्ठा हुए 04 बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड में 03 अभि0गण 1. नदीम पुत्र शरीफ नि0 नैथुआ थाना मुजरिया, 2. सलीम पुत्र फहीम नि0 खैरी थाना बिल्सी, 3. नासिर पुत्र शरीफ नि0 नैथुआ थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उपरोक्त का 01 अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से कुल 03 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 03 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/20 धारा 398/401 भादवि बनाम 4 नफर, मु0अ0सं0 71/20 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़) बनाम 4 नफर एवं मु0अ0सं0 72/20, 73/20, 74/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभि0गण- 1. नदीम पुत्र शरीफ नि0 नैथुआ थाना मुजरिया, 2. सलीम पुत्र फहीम नि0 खैरी थाना बिल्सी, 3. नासिर पुत्र शरीफ नि0 नैथुआ थाना मुजरिया जनपद बदायूं ।
विवरण बरामदगी- कुल 03 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 03 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
विवरण पुलिस टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक थाना बिल्सी धर्मेन्द्र सिंह, 2. उ0नि0 राजपाल सिंह, 3. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, 4. कां0 476 राकेश कुमार, 5. कां0 463 लोकेन्द्र कुमार, 6. कां0 487 सुमित कुमार, 7. कां0 1421 अंकित चावला थाना बिल्सी जनपद बदायूं ।

