सहसवान ( बदायूँ ) : थाना सहसवान पुलिस को मुखविर की सूचना के आधार पर 25 जनवरी मंगलवार को समय करीब 07.30 बजे निकट चोकी नं0 04 कस्वा सहसवान व ग्राम वाजिदपुर से आरोपित ओमपाल पुत्र धनपाल निवासी अलहदादपुर धोबई थाना सहसवान जनपद बदायूँ द्वारा आर्थिक लाभ हेतु भवानीपुर खल्ली रोड पर महाबा हॉस्पीटल में सुरक्षा गार्ड की लाईसेन्सी बन्दूक मय कारतूस के चोरी कर अभियुक्त मानसिंह पुत्र सोनी निवासी ग्राम वाजिदपुर को 1500 रुपये में बेची थी। अभि0 मानसिंह के कब्जे से एक अदद लाईसेन्सी बन्दूक 12 बोर मय 14 अदद कारतूस 12 बोर की बरामदगी कर दो नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 552/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत था जिसमें धारा 380/411 भादवि की वृद्धि कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ पर अभियुक्त ओमपाल पुत्र धनपाल निवासी ग्राम अलहदादपुर धोबई थाना सहसवान जनपद बदायूँ द्वारा बताया गया कि दिनाक 06/11/2021 को अपने गाँव धोबई से पैदल–पैदल सुबह 05.00 बजे निकला था । भवानीपुर खल्ली होते हुए जब महावा हॉस्पीटल के पास पहुँचा और मैने हॉस्पीटल में झाक कर देखा तो मुझे सुरक्षा गार्ड हॉस्पीटल में बन्दूक लेकर सोता हुआ दिखाई दिया रुपयों की तंगी के कारण मेरे मन में लालच आ गया। और मैंने भवानीपुर खल्ली रोड पर बने महाबा हॉस्पीटल के सुरक्षा गार्ड की दिनांक 06/11/2021 को समय करीब 05,30 बजे लाईसेन्सी बन्दूक 12 बोर मय 14 अदद कारतूस 12 बोर के चोरी कर ले गया था । मैं जंगल–जंगल पैदल चलकर गाँव वाजिदपुर पहुंचा और उक्त बन्दूक व कारतूस को आर्थिक लाभ पाने हेतु 1500 रुपये में मानसिंह पुत्र सोनी निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं को बेची थी । मानसिंह द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा ओमपाल से 1500 रुपये में लाईसेन्सी बन्दूक 12 बोर व 14 कारतूस 12 बोर इसलिए खरीदे थे। चूकि कारतूस व बन्दूक मुझे बहुत सस्ते में मिल रहे थे ।
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला, उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार ,हे0का0 531 रामकुमार , का01355 उमेश कुमार , का0 415 सचिन ढाका ,का0 1853 जयदेव मलिक उपरोक्त घटना के सफल अनावरण बरामदगी करने वाली सहवान पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।