जिला संवाददाता विजय कुमार वर्माबदायूँ : थाना सिविल लाइंस पुलिस ने चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के माल समेत तमंचा कारतूस और चाकू बरामद हुआ है।

गुरूवार को पुलिस लाइंस सभागार मे प्रेसवार्ता कर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसएचओ सिविल लाइंस गौरव विश्नोई और उनकी टीम ने गश्त के दौरान नवादा चौकी क्षेत्र के आंवला बाइपास चौराहा से चोर गैंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से चोरी की 12 बैट्री छोटी व बड़ी अलग-अलग कम्पनी की , 02 मोटर , 01 स्टेवलाइजर , 01 इंवेर्टर , 01 सिलिंग फैन , 02 लीड , 01 टैम्पू , 03 मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूसों और चाकू बरामद हुआ।


पूछताछ में चोरों ने अपने नाम खुशी मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद निवासी खेड़ा बुजुर्ग थाना सिविल लाइंस, अजीम उर्फ शाहरूख पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला उपर परा थाना कोतवाली, सोहिल पुत्र इस्तेकार निवासी खारी कुआ नई बस्ती कबूलपुर थाना कोतवाली और हसन उर्फ डब्बू पुत्र अब्दुल अजीज पैंटर निवासी मो0 उपर परा नूरानी मस्जित के पास थाना कोतवाली जनपद बदायूँ बताए।
पूछताछ मे चोरों ने बताया कि उन्होंने सलारपुर रोड पर औधौगिक क्षेत्र में एक बन्द पडी दुध की फैक्ट्ररी से एक ईनवेटर एक बैटरा, एक मोटर, एक सिलिंग फैन, दो लीड व उसी के पास बन्द पडी मैंथा फैक्ट्ररी से एक मोटर व एक सटेपलाइजर चोरी किये थे चोरी किया गया समान हम लोगो ने वही जंगल में छिपा दिया था। 7 जनवरी की रात में हम चारो लोगो ने मिलकर सलारपुर रोड पर स्थित बदायूँ पार्किंग याड के अन्दर खडे वाहनो से 19 छोटी बडी बैट्री चोरी की थी। जिसमें से हम लोग 8 बैट्री टैम्पो में रखकर ले गये थे बाकी 11 बैट्री हम लोगो ने वही जंगल मे छिपा दी थी। हम अपने साथ उस दिन बैट्री लेकर गये थे वे हमने चलते फिरते कबाडियो के बेच दी थी बाकी बची 11 बैट्रीया फैक्ट्रियो से चोरी किया गया सामान इसी टैम्पो से रखकर अजीम उर्फ शाहरुख की कबाडी की दुकान जो उपर पारा में है लेकर जा रहे थे जहाँ से हम इस सामान को चलते फिरते कबाडियो को बेच देते । हम लोगो ने ही नेहरु चौक के पास दिसंबर 2023 मे तीन चार दुकानो में चोरी की थी। जिसमें एक दुकान से 52 हजार रुपये गल्ले से मिले थे। एक दुकान से 5-6 हजार रुपये की रेजगारी गल्ले से मिली थी जो हम लोगो ने आपस मे बांट ली थी । पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *