बदायूँ : देश के किसान नेता व देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के 119वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज सपा कार्यालय,गांधी नगर,बदायूँ पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,गोष्ठी से पूर्व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यर्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि चौधरी साहब का जन्म एक जाट परिवार में हुआ था,स्वाधीनता के समय उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया,इस दौरान बरेली की जेल में उन्होंने दो डायरी रूपी किताबें भी लिखी।1928 में इन्होंने गाजियाबाद में अपनी वकालत आरम्भ की।1930 में महात्मा गांधी के सविनय अवज्ञा आंदोलन के अंतर्गत बरेली के पास बहने वाली हिंडन नदी पर नमक भी बनाया।1942 में अगस्त क्रांति के माहौल में उन्होंने भूमिगत होकर गाजियाबाद,हापुड़,मेरठ,मवाना,सरथना, बुलंदशहर के गांवों में गुप्त क्रांतिकारी संगठन तैयार किया।उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर समाजवादी पार्टी के सरक्षक मा0 मुलायम सिंह यादव ने पार्टी का गठन किया।आज चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी समाजवादी साथी ये संकल्प करते हैं कि किसान,छात्र,नौजवान,व्यापारी,अल्पसंख्यक, दलित व पिछड़ों के हितों के लिए अनवरत संघर्ष करते रहेंगे तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव को 2022 में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेंगे। इस अवसर पर बलवीर सिंह यादव,अवनीश यादव,मनोहर सिंह यादव,विवेक यादव,भानु प्रकाश भानु, स्वाले चौधरी,जीतेश लाल,सोमेंद्र यादव,ओमवीर यादव,इंद्रजीत सिंह,सबीना बेगम आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *