बदायूं शिखर बदायूं
बदायूं : 21 जून 2020 विश्व योग दिवस को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा जिसमें सभी लोग दूरदर्शन एवं मीडिया पर प्रसारित हो रहे सामान्य योग अभ्यास क्रम के अनुसार योग करेंगे और निम्नलिखित हेस्टैक के साथ अपना योगाभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा सकता है उक्त में योग दिवस चैलेंज उत्तर प्रदेश एक योग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें पुरस्कार श्रेणियां महिला पुरुष एवं योग पेशेवर की है सभी श्रेणियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार राज्य स्तर पर प्रथम 51000 द्वितीय 21000तृतीय 11000तथा जिला स्तर पर प्रथम21000 द्वितीय11000 तृतीय501 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रतियोगियों को दो चरणों में कार्यवाही करनी है प्रथम चरण 3 से 5 मिनट की वीडियो योग करते समय बनाकर अपने सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर अनिवार्य रूप से हेस्टैक योगा विद सीएम योगी हेस्टैक माय लाइफ माय योगा # आयुष यूपी मार्क करके आयुष सोसायटी के सोशल मीडिया पर टैग करना होगा द्वितीय चरण में उक्त वीडियो अपलोड करने के पश्चात प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण हेतु दो विकल्प उपलब्ध होंगे आयुष कवच ऐप प्रयोग करने हेतु प्रतिभाग हेतु लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या उत्तर प्रदेश राज्य सोसाइटी के वेबसाइट वेबसाइट पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर दीपक सिंह तोमर एवं योग प्रशिक्षक कुमारी गुंजन योग वैलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बदायूं द्वारा अनुरोध किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस में प्रतिभाग करें अधिक से अधिक वीडियोस सोशल मीडिया के माध्यम से अपलोड करें एवं योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें/
