बदायूँ : मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा, सामान्य, एवं अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका समयान्तर्गत परीक्षा परिणाम घोषित न होने, पी०एफ०एम०एस० से रिस्पांस प्राप्त न होने तथा बैंक खाते में आधार सीडेड न होने के कारण छात्रवृत्ति-शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिल सकी, उन्हें चालू वित्तीय वर्ष में लाभान्वित करने हेतु समय सारिणी जारी की गयी है।
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन किए गए आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक किए जाने एवं ऑनलाईन सबमिट किए जाने की तिथि 15 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक है। छात्र-छात्राओं द्वारा संशोधित किए गए ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्था द्वारा आवेदन पत्र सत्यापित एवं अग्रसारित / निरस्त करने की तिथि 16 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक है। विश्वविद्यालय एवं एफिलिएटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को ऑनलाईन सत्यापित करना/अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों, संस्थाओं को ब्लॉक करने की तिथि 31 जुलाई से 08 अगस्त 2024 तक निर्धारित है।
उन्होंने सूचित करते हुए बताया कि छात्र-छात्राएं एवं सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को इस समय सारिणी के अनुसार छात्र-छात्राओं के स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन में परीक्षा परिणाम अपडेट कराने एवं संस्था स्तर से आवेदन सत्यापित / अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *