बदायूँ शिखर
बदायूँःराजकीय महिला महाविद्यालय में निमार्णाधीन छात्रावास का निर्माण कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक जल्द से जल्द पूर्ण कराए। छात्रावास निर्माण गति धीमी होने पर डीएम नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि काफी दिनों निर्माण चल रहा अभी तक पूर्ण हो जाना चाहिए था। निर्माण
रविवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर के साथ राजकीय महिला महाविद्यालय में निमार्णाधीन छात्रावास निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यदायी संस्था का निर्देश दिए कि गर्ल्स हॉस्टल निर्माण में लारपरवाही नही होनी चाहिए। कार्यदायी संस्था हॉस्टल, खेल मैदान एवं बाउण्ड्री वाॅल की ऊंचाई का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च क्वालिटी का और अच्छे ढंग से कार्य होना चाहिए। डीएम ने निर्माण गति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जितना भी निर्माण कार्य हो वह गुणवत्ता पूर्वक कराया जाए। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
