बदायूँ : देश के महान समाजवादी चिंतक व दार्शनिक छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी से पूर्व स्व0 जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाउपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी दृढ़ निष्ठा के कारण उन्हें “छोटे लोहिया” के नाम से पुकारा जाता था,वे कई बार लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य रहे।उन्होने मोरारजी देसाई,चौधरी चरन सिंह,वी0 पी0 सिंह,चंद्रशेखर,एच0 डी0 देवगौड़ा व इंद्र कुमार गुजराल के मंत्रिमंडल में कार्य किया।सात बार मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न कोई अपनी गाड़ी थी और न कोई बंगला था।इनके नाम से एशिया का सबसे सुंदर पार्क लखनऊ में मा0 मुलायम सिंह यादव की प्रेरणा से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे बनवाया था।आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता ये शपथ लेते हैं कि स्व0 जनेश्वर मिश्र के सिद्धांतों व आदर्शों पर चलकर समाजवाद को आगे बढ़ाएंगे तथा आने वाले विधानसभा के चुनाव में मा0 अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनायेगे।
इस मौके पर मा0 धर्मेंद्र यादव के निजी सचिव अवधेश यादव,राजपाल शर्मा,जवाहर सिंह,चंद्रकेश यादव,प्रदीप गुप्ता, सुमित गुप्ता,वीरेंद्र जाटव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
