डीईओ ने दिव्यांगजन मतदाताओं को पटका पहनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित
बदायूँ : छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। शुक्रवार को बदायूं क्लब में आयोजित दिव्यांग मतदाता सम्मेलन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों में असीम उत्साह देखने को मिला। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए किए गए कार्यों पर जानकारी दी वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में मतदान दिवस 07 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आव्हान किया। उन्होंने सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आमजन को दिव्यांगजनों से प्रेरणा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अनेको कार्यक्रम आयोजित कराए गए हैं। जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के मतदाताओं को आगे आना चाहिए व अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाता एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के 182 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं प्रदेश का पहला ऐसा जनपद है जहां दिव्यांग मतदाताओं एवं मुख बधिर दिव्यांग मतदाताओं की वीडियो कॉल करने पर संकेत भाषा में मतदान संबंधी जानकारी कलेक्ट्रेट स्थित हेल्पलाइन नंबर द्वारा दी जा रही है। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को पटका पहनाकर सम्मानित व मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग आइकॉन धर्मेंद्र सिंह, सदाकत खान, अयूब खान द्वारा दिव्यांग मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन बदायूँ क्लब के सचिव अक्षत अशेष द्वारा किया गया। दीक्षा पटेल ने संकेत भाषा में उपरोक्त कार्यक्रम को इंटरप्रेट कर बधिर मतदाताओं को समझाया।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी राम जनम, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, दिव्यांगजन अधिकारी प्रणव पाठक, प्रधानाचार्य इस्लामिया इंटर कॉलेज अब्दुल सुबूर खाँ, विशेष शिक्षक राजेश मौर्य, रंजन सिंह, इकबाल बहादुर सिंह, मधुकर मिश्र, डॉ0 पंकज, सरवर अली, अमित शर्मा, सचिन सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे।