बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अऩ्तर्गत आज दिनाँक 16-01-2021 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त अरविंद उर्फ बटुआ यादव पुत्र ओमकार यादव निवासी ग्राम बड़ेरिया थाना सहसवान जिला बदायूं संबंधित एसएसटी नंबर 170 /2018 सरकार बनाम प्रवेश यादव धारा 354 आईपीसी 3(1)d एससी एसटी एक्ट को गिरफ्तार किया गया ।
थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त 1- धर्मैन्द्र पुत्र प्रकाश नि0 ग्राम सिरौसौल पट्टी कुंवरसराय थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 2- राहुल पुत्र धर्मपाल नि0 ग्राम सिरासौल उपरोक्त संबंधित वाद संख्या टी202012070603363 धारा 107/116 द0प्र0सं0 को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 16-1-2021 को थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- अफजाल पुत्र शेर अली नि0 इमलिया थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ व 2- बाबू पुत्र शेर अली नि0 इमलिया उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सुखवीर पुत्र भीमसेन निवासी सराय मनसुख थाना मुजरिया जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अमरपाल पुत्र महिंद्र निवासी ग्राम भोघाजीत नगरीया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिसौली पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- वीरपाल पुत्र रामअवतार, 2-अतुल पुत्र रूम सिंह , 3- सुधीर पुत्र रामेश्वर , 4- लाट साहब पुत्र लेखराज निवासी गण याद पुर थाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 07 अभि0गण 1- सत्यवीर पुत्र कल्याण सिंह नि0 ग्राम निरजनपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 2- राहूल पुत्र भूपाल सिंह 3- आजम पुत्र असफर नि0गण मिर्जापुर सोहरा थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 4- विमल आर्य पुत्र मुरारी लाल नि0 मो0 2 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 5- विशाल पुत्र बज्रवासी नि0 मो0नं0 2 उपरोक्त 6- भानू दीक्षित पुत्र रामविलास दीक्षित नि0 मो0 वर्मा नगर आगरा रोड एटा हाल कस्बा व थाना बिल्सी बदायूँ 7- दिलीप पुत्र भोजराज कश्यप नि0 ग्राम अम्बियापुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।