बदायूँ शिखर
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.08.2020 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 216/20 धारा 147/148/149/307/269/504/506 भादवि व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट मे वांछित अभियुक्त अदनान पुत्र मुख्त्यार अली निवासी वार्ड नं0- 3 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ । उपरोक्त बरामदगी के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभि0 अदनान उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
इसके अतिरिक्त थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 97/20 धारा 147/148/149/307 भादवि मे वांछित अभि0गण 1. मैराव शाह पुत्र गुलाब शाह तथा शौकीन शाह पुत्र घसीट शाह नि0गण ग्राम रमजानपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. उमंगपुरी, 2. युगलपुरी पुत्रगण प्रमोदपुरी नि0गण ग्राम बेहटा गुसाई थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा 3. नरेन्द्र गुप्ता पुत्र ओमकार प्रसाद निवासी ग्राम खैरी थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा लालाराम पुत्र सिरोही निवासी ग्राम शोभनपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।