बदायूँ शिखर
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 01-9-2020 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- सुरेश पुत्र छोटेलाल 2- राजीव पुत्र नवीन कुमार नि0गण मो0नं0 2 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 3- रामचन्द्र पुत्र अंगनलाल निवासी सिरासौल पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 4- हरिओम पुत्र सोहनलाल निवासी दिधौनी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त आकाश पुत्र विजय मौर्य निवासी ग्राम बसौमी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1- शेरसिंह पुत्र राजकुमार सिंह 2- अमर सिंह पुत्र रामवीर नि0 गण ग्रा0 बक्सेना थाना हजरतपुर बदायूँ 3. शुभनेश पुत्र राम सिंह नि0 ग्रा0 तेहरा थाना उझानी बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उसहैत पुलिस द्वारा 12 अभि0गण 1- प्रेमचंद्र पुत्र योग राज 2. लालाराम पुत्र योग राज 3. राम सुमिरन पुत्र योगराज निवासी बारी खेड़ा थाना क्षेत्र बदायूं 4. राजेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम खेड़ा जलालपुर थाना उसहैत बदायूं 5. राजेश पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम बबई भटपुरा थाना क्षेत्र बदायूं 6. राजकुमार पुत्र नेत्रपाल 7. ऋषि पाल पुत्र केदार 8. गौरव कुमार पुत्र ऋषि पाल 9. ओम सिंह पुत्र रामदास निवासी गण ग्राम निवासी थाना उसहैत बदायूं 10. जितेंद्र पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम बनी थाना उसहैत बदायूं 11. प्रमोद कुमार पुत्र कृष्णपाल 12. शिवचरण पुत्र सोमपाल कश्यप निवासी गण ग्राम मुगर्रा महानगर थाना उसहैत बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।
। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।