बदायूँ शिखर
बदायूं:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01-09-2020 को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त दयाराम पुत्र मोहर सिंह निवासी जराई थाना बहजोई जनपद संभल को मय 12 पब्बे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 211/2020 धारा 60 आबकारी अधि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गयी । तथा स्थानीय थाना द्वारा ही अभियुक्त बंटी पुत्र प्रेम पाल निवासी सुरैनी पापड़ी थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ को मय 10 पब्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 210/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण रुमसिंह पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम अंबियापुर थाना बिनावर जनपद बदायूँ को मय 60 ली0 नाजायज शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा 2- हरि सिंह पुत्र मनोहर निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना बिनावर को मय 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 227/2020 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।