दायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तगण के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को *थाना उसावां पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 14/21 में नामजद अभियुक्त नत्थू पुत्र जगनलाल निवासी गोतरा पट्टी नजीम खां थाना उसावा जनपद बदायूं को घटना मे प्रयुक्त फावङा समेत गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । इसके अतिरिक्त *थाना बिल्सी पुलिस* द्वारा कुल 02 वारण्टी अभि0गण 1. सुमित पुत्र सुन्दर सिंह तथा 2. त्रषभ पुत्र राजवीर सिंह नि0गण ग्राम सिरासौल पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूं सम्बन्धित धारा 323/504 भादवि व 3(1)द एससी एसटी एक्ट को गिरफ्तार किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना हजरतपुर पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. राजीव पुत्र श्रीपाल निवासी पीपला थाना हजरतपुर जनपद बदायूं, 2. कृपाल पुत्र बृजपाल निवासी सिमरिया देंदू थाना हजरतपुर जनपद बदायूं, 3. नन्हे तथा 4. राजवीर पुत्रगण महावीर सिंह नि0गण ग्राम चितरी थाना हजरतपुर जनपद बदायूं, *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. सतेंद्र पुत्र हरेंद्र सिंह, 2. प्रमोद उर्फ उदय भान सिंह नि0गण पुठी थाना बिनावर जनपद बदायूं तथा 3. सानू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम कुतुबपुर थरा थाना बिनावर जनपद बदायूं, *थाना बिल्सी पुलिस* द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. विजयपाल पुत्र बनवारी तथा 2. लालू पुत्र विजयपाल नि0गण ग्राम मिर्जापुर शोहरा थाना बिल्सी जनपद बदायूं, *थाना सहसवान पुलिस* द्वारा मुकेश पुत्र झाजन निवासी खिरकवारी थाना सहसवान जनपद बदायूं *थाना फैजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा गौरव पुत्र राम प्रकाश उर्फ रतन सिंह निवासी सिसरका थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा दिनेश पुत्र मोरपाल यादव निवासी ग्राम पलई थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *