BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

 

(05 वांछित व 11 शान्ति व्यवस्था)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी जनपद बदायॅू के निर्देशन वांछित वारंटि/शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध चलायें गये अभियान के अंतर्गत थाना बिनावर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 95 /20 तथा 97/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के 03 नफर अभियुक्त 1 हसीन पुत्र मुसाब अली निवासी ग्राम सेमरी तथा 2 जफर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम कान्हा नगला एवं 3 साजिद उर्फ कालिया पुत्र इसरार निवासी ग्राम उसे थाना बिनावर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया। *थाना दातागंज* पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत थाना दातागंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 142/20 धारा 363/366 भादवि मे 1 नफर वांछित अंकित पुत्र पप्पू निवासी ग्राम बोरा थाना दातागंज को गिरफ्तार किया गया। *थाना इस्लामनगर* पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत तलाश वांछित/वारंण्टियों के विरूद्ध चैकिंग अभियान के दौरान 1 नफर वांछित मु0अ0सं0 69/20 धारा 363/366 भादवि में चल रहे वांछित कृष्णा शर्मा पुत्रराम बाबू शर्मा निवासी ग्राम ब्यौर कासिमबाद थाना इस्लामनगर जनपद बदायॅू को गिरफ्तार किया गया।

*तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई*
*थाना मूसाझाग* पुलिस द्वारा 1 नफर शांति व्यवस्था अभियान के तहत आज ग्राम हथनीभूड़ में गुरुदेव पुत्र जगदीश निवासी हथनीभूड़ थाना मूसाझाग जनपद बदायूं अपने ही गांव की गुडडी पत्नी ऋषिपाल से पैसे के लेंन देंन को लेकर आमदा फसाद करने पर थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा गुरुदेव उपरोक्त को शांति व्यवस्था भंग करने पर संबंधित धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
*थाना वजीरगंज* पुलिस द्वारा शांतिभंग के अंदेशे में 03 नफर अभियुक्त 1.कुलदीप पुत्र दीपचंद मौर्य 2. इकबाल पुत्र अनवर अंसारी 3. सज्जाद पुत्र बन्ने अंसारी निवासी गण ग्राम गोठा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
*थाना सहसवान* पुलिस द्वारा आपस मे मारपीट व झगड़ा कर शांति भंग करने के आरोप में 5 नफर अभियुक्त 1.अशोक शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा 2. अजय शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा 3.नितिन पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा निवासी गढ़ मोहल्ला कटरा सवाजपुर थाना सहसवान जिला बदायूं 4. रघुवीर पुत्र ब्रह्म सिंह 5.कैलाश पुत्र ब्रहम सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना सहसवान जिला बदायूं को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
*थाना कोतवाली* पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त मुनाजिर पुत्र एहसान निवासी मोहल्ला कबूल पुरा गोटिया थाना कोतवाली बदायूं का चालान अंतर्गत धारा 151 /107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
तथा *थाना बिनावर* पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बिनावर पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त राहुल पुत्र सोमबीर निवासी ग्राम बिहार थाना बिनावर जिला बदायूं के गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *