बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत सघन चैकिंग के दौरान आज दिनाँक 26.12.2021 को *थाना बिनावर पुलिस* को राजवीर पुत्र अनोखेलाल निवासी ग्राम कद्राबाद थाना बिनावर जनपद बदायूं के पास से मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया।

*थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत 02 नफर अभियुक्ता 1. नन्ही देवी पत्नी अमर सिंह नि० ग्राम पाल का नगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं व रामबेटी पत्नी स्व0 चेतराम निवासी ग्राम पाल का नगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना कादरचौक पर क्रमशः मु0अ0स0 359/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम तथा मु0अ0स0 360/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तागण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*थाना दातागंज* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त विपिन पुत्र रामदास बढई नि0 ग्राम बिहारीपुर थाना दातागज जनपद बदायू को अवैध शस्त्र व कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 402/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा.न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उक्त अभियान के अन्तर्गत *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 346/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना कोतवाली बदायूं में वांछित 03 नफर अभि0गण 1. रामस्वरूप पुत्र जुगल किशोर नि0 ग्राम टीगुलापुरा थाना मूसाझाग बदायूं 2. अहलकार पुत्र महेंद्र सिंह नि0 मनकापुर कोर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं 3. रामकिशोर पुत्र सत्य वारी निवासी टीगुलापुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं तथा *थाना उसावां पुलिस* द्वारा वाद स0 5996/15 धारा 452/323/504/506 भादवि के वारंटी जंजारी पुत्र दयाराम निवासी ग्राम नगरिया हुसैनगंज थाना उसावाँ बदायूँ को गिरफ्तार कर संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *