बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत सघन चैकिंग के दौरान आज दिनाँक 28.12.2021 को थाना उसावां पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त अवरार पुत्र आसिक निवासी वार्ड नं0 08 कस्बा व थाना उसावाँ बदायूँ को एक किलो 600 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 227/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया।
थाना अलापुर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. ताज हुसैन पुत्र फिदा हुसैन 2. इस्तकार पुत्र इकबाल निवासीगण भसराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को कस्बा अलापुर म्याऊं रोड ग्राम चोडेरा शिकारपुर मोड पर अवैध शस्त्रो समेत गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0सं0 373/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 374/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त नेमपाल पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम रिजवाना थाना जुनावई जनपद संभल को 02 चोरी की मोटरसाइकिल व एक तमंचा .12 बोर मय 02 कारतूस के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना जरीफनगर पर मु0अ0स0 301/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि व मु0अ0स0 302/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को मा.न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना उसावां पुलिस द्वारा वाद सं0 22/2017 धारा 323/324/504 भादवि व Sc/St Act के वारण्टी 02 नफर अभि0गण 1. भूरे पुत्र दयाराम व 2. सुनील पुत्र बलवीर यादव नि0 गण ग्राम बरकतगंज थाना उसावाँ बदायूँ, थाना दातागंज पुलिस द्वारा वाद सं0 370/21 धारा 452/323/504/506 भादवि व 3(1) एससीएसटी एक्ट के 03 नफर वारण्टी अभि0गण 1. छोटे पुत्र छत्तर 2. चोखे पुत्र शिवचरन 3. हरि पुत्र शिवचरन नि0गण ग्राम दियोरी थाना दातागंज जनपद बदायूँ, थाना उझानी पुलिस द्वारा वाद सं0 वाद सं0 4834/14 धारा 324/323/504 भादवि के वारण्टी चरनसिंह पुत्र ओमपाल निवासी वार्ड नं0 01 कछला थाना उझानी बदायूँ तथा थाना कादरचौक पुलिस द्वारा वाद स0 3812/18 धारा 147/148/149/307 भादवि के वारंटी मेहरबान पुत्र नारायन निवासी ग्राम धनपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण 1. अवधेश पुत्र प्रकाश सिंह 2. प्रकाश सिंह पुत्र जयराम 3. दानवीर पुत्र जयराम नि0गण गरूईया थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
